पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में पुलिस कर्मियों और टीआई को चेतावनी देते हुए दो दिन पहले कहा कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं।
कमलनाथ के इस बयान पर छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद बंटी साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उनको सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे?
बंटी साहू के बयान पर कांग्रेस हुई आक्रामक छिंदवाड़ा सांसद के बयान पर कांग्रेस आक्रामक है। PCC चीफ जीतू पटवारी ने सीएम से माफी की मांग की है। वहीं कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने बयान जारी कर बंटी साहू से माफी मांगने को कहा है। आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारी बंटी साहू के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
सबसे पहले कमलनाथ का वो बयान पढ़िए, जिस पर बंटी ने प्रतिक्रिया दी
कमलनाथ ने जिले के हरई में आम सभा संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया। कमलनाथ ने पुलिस वालों को भी फटकार लगाई, उन्होंने कहा,आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं। कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है।
दुख भी होता है, गुस्सा भी आता है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, जनता को सुरक्षित रखने के लिए। अगर यह किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सांसद साहू बोले- उनके भीतर छटपटाहट हो रही, इज्जत बची नहीं
कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने कहा, उनके भीतर छटपटाहट हो रही है। कांग्रेस में कोई इज्जत बची नहीं हैं। भाजपा में कोई पूछ नहीं रहा, दरवाजे पर खड़े हैं कि मुझे और मेरे बेटे को ले लो। उनके लोगों के जितने अवैध काम हैं, गुंडागर्दी, शराब माफिया, कोल माफिया पर भाजपा की सरकार ने लगाम लगाई है।
उनके भीतर ये छटपटाहट है कि अपने गुंडों को, अवैध काम करने वालों को कैसे काम दिलवाएं। इसलिए वे प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वे ऐसे बयान देते हैं।
कमलनाथ ये भूल गए देश में मोदी जी और मप्र में डॉ मोहन यादव का शासन है। जिनकी एक ही मंशा है कि पीड़ित को राहत मिले। पुलिस पीड़ितों की मदद करे। अगर कोई कोई परेशान करता है अवैध काम कर रहा है। तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। लेकिन उनका कल का जो बयान आया वो बहुत ही निंदनीय है।
आज छिंदवाड़ा एसपी ऑफिस पर कांग्रेस का प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सांसद विवेक बंटी साहू के बयान और छिंदवाड़ा जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज दोपहर 1:00 बजे छिंदवाड़ा जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारी राजीव भवन से एकत्रित होंगे। इसके बाद कांग्रेस जिला कार्यालय से रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपेंगे।
बबेले ने कहा- वीडी शर्मा कार्रवाई करें
छिंदवाड़ा सांसद के बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खुद आगे बढ़कर बंटी साहू से माफ़ी मांगने के लिए कहना चाहिए। बंटी साहू को याद रखना चाहिए कि कमलनाथ जी ने 45 वर्ष से छिंदवाड़ा की सेवा की है, देश में छिंदवाड़ा का विकास मॉडल कमलनाथ जी के नाम से जाना जाता है।
उन कमलनाथ जी के बारे में ऐसी निंदनीय और गिरी हुई बात कहने के लिए बंटी साहू को खुद ही आगे बढ़कर माफी मांगनी चाहिए। छिंदवाड़ा की जनता ऐसे कुत्सित बयान के लिए बंटी साहू को कभी माफ नहीं करेगी।