सिंगरौली के मोरवा टाउनशिप के 50 हजार निवासियों और 22500 घरों की शिफ्टिंग जल्द शुरू होगी। जिस इलाके में ये आवासीय क्षेत्र बसा हुआ है, वहां जमीन के नीचे लगभग 600 मिलियन टन कोयले का भंडार है। जल्द जयंत कोल माइन का खनन रहवासी क्षेत्र के 500 मीटर पास पहुंच जाएगा, इसलिए शिफ्टिंग का प्लान बना है।
कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जल्द ही 927 एकड़ में फैली टाउनशिप का शिफ्टिंग का काम शुरू करेगी।एनसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी. साईराम ने कहा-यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसकी अनुमानित लागत 24 हजार करोड़ रुपए है। हम निवासियों की चार प्रमुख एसोसिएशनों के साथ उनके लाभ और दस्तावेजों से जुड़ी आवश्यकताओं में रियायतों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। लोग इसके सहमत हो गए हैं।