दिग्विजय बनकर दी पूर्व सीएम की जमीन की पावर-ऑफ-अटॉर्नी

Updated on 03-03-2025 01:01 PM

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मां को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में मिली जमीन का किसी और के नाम पर बैनामा करा दिया गया। 35 साल बाद जैसे ही फर्जी बैनामा के आधार पर जमीन के मालिक बताने वाले लोगों ने निर्माण कार्य शुरू कराया तब इस बात का खुलासा हुआ। जमीन की देखभाल करने वाले अनिल यादव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जानकारी दी। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी (डीएम) और एसडीएम से इसकी शिकायत की।

काम शुरू हुआ तब पता चला ये मामला अम्बेडकरनगर के आलापुर स्थित रामनगर महुवर गांव का है। अम्बेडकर नगर डीएम और एसडीएम से दिग्विजय सिंह ने इस मामले की शिकायत की। 21 फरवरी को जमीन पर काम शुरू हुआ था। 22 फरवरी को शिकायत मिलने के बाद ये काम रुकवा दिया गया था। फिलहाल काम बंद है। वहीं, प्रशासन ने जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन का कहना है कि ये मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रशासन ने जमीन को बेचे जाने की बात से इनकार किया है। वहीं, इस जमीन के कई केयर टेकर होने की बात भी सामने आ रही है।

दिग्विजय की मां को मिली थी जमीन रामनगर महुवर गांव के गाटा संख्या 1235 की 0.152 हेक्टेयर जमीन एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नाम दर्ज है। पहले यह जमीन उनकी मां के नाम थी, जिनका निधन 18 फरवरी 1986 को हुआ। इसके बाद 18 मई 2024 को यह जमीन विरासत में दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण के नाम हो गई। मौजूदा समय में इस जमीन की कीमत 50 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है।

खुद को दिग्विजय का पावर ऑफ अटॉर्नी बताकर कराया फर्जी बैनामा

शिकायतकर्ता केयर टेकर अनिल कुमार यादव के मुताबिक, केवटला निवासी रामहरक चौहान नाम के व्यक्ति ने 1989 में खुद को दिग्विजय सिंह का मुख्तार-ए-आम यानी पावर ऑफ अटॉर्नी बताकर जियालाल, राजबहादुर (शिवप्रसाद के पुत्र) और मंगली (मद्धू के पुत्र) नामक व्यक्तियों के नाम बैनामा कर दिया। शुक्रवार को जब ये बैनामा धारक जमीन पर नींव खोदाई करवाने लगे तो उन्होंने मामले की जानकारी दिग्विजय सिंह को दी।

मौसा ने दिग्विजय की मां को दी थी जमीन

सूत्रों की मानें तो दिग्विजय सिंह की मौसी विमला देवी की शादी मकरही स्टेट के राजा महेश्वरी सिंह से हुई थी। साल 1894 से 1975 के दौरान भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत राजाओं की जमीन की चकबंदी शुरू हुई।

इसी के तहत सरकार राजाओं की जमीन को अधिग्रहित करने लगी। सीलिंग से अपनी जमीन को बचाने के लिए राजा महेश्वरी सिंह ने इस जमीन को दिग्विजय सिंह की मां अपर्णा देवी के नाम कर दिया था। मां के गुजरने के बाद ये जमीन दिग्विजय सिंह की हो गई।

एसडीएम ने लेखपाल को किया तलब एसडीएम सुभाष सिंह ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली है। निर्माण कार्य रुकवाकर जमीन के कागजातों की जांच की जा रही है। इसके लिए लेखपाल से जमीन का ब्योरा निकलवाकर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जल्द ही मामले में आवश्यक कार्रवाई होगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 March 2025
सिंगरौली के मोरवा टाउनशिप के 50 हजार निवासियों और 22500 घरों की शिफ्टिंग जल्द शुरू होगी। जिस इलाके में ये आवासीय क्षेत्र बसा हुआ है, वहां जमीन के नीचे लगभग…
 03 March 2025
भोपाल : चुनाव के समय जनता को सिर-माथे पर बैठाने वाले भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ कि वे उन्हें भिखारी करार देने लगे। यह जनता का अपमान है…
 03 March 2025
भोपाल : मौसम का सबसे बड़ा ग्राहक किसान होता है। मौसम जब मौज में होता है, तो किसानों का मन प्रफुल्लित हो उठता है। मौसम का मिजाज बिगड़ने का सीधा प्रभाव…
 03 March 2025
अतरंगी आंदोलन के लिए पहचान बना चुके मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के आव्हान पर मंगलवार को मंत्रालय के 1000 से अधिक कर्मचारी सुंदरकांड/हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मंत्रालय के पुराने…
 03 March 2025
दशकों पहले रमजान उल मुबारक में भोपाल में तोपें गोले उगलती थीं। इनकी गर्जना कई किलोमीटर तक सुनाई देती थी। इसके बाद लोग सेहरी और इफ्तार करते थे। ईदुल फितर…
 03 March 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में पुलिस कर्मियों और टीआई को चेतावनी देते हुए दो दिन पहले कहा कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन…
 03 March 2025
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मां को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में मिली जमीन का किसी और के नाम पर बैनामा करा दिया गया। 35 साल बाद जैसे…
 03 March 2025
भोपाल कलेक्टर ने रेरा से जुड़े मामले में समय पर आरआरसी का निष्पादन नहीं किया, जिसके चलते मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर 10 दिनों में यह कार्य…
 03 March 2025
भोपाल में डॉक्टर की आत्महत्या और उनके आखिरी शब्दों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आए तथ्य बेटी की हत्या के बाद सुसाइड…
Advt.