भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में बीटेक चौथे वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा का सीनियर है, जिसने पहले उसे असाइनमेंट में मदद का भरोसा दिलाया और फिर उसके साथ गलत काम किया।
थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि, आरोपी ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ एक किराये के कमरे में रहना शुरू किया। हालांकि, कुछ समय बाद उसका असली चेहरा सामने आ गया। उसने न केवल छात्रा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, बल्कि उसकी पॉकेट मनी भी छीनने लगा।
छात्रा ने आरोपी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। अंततः छात्रा ने शनिवार को थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।