4 साल से चल रहा था ठगी का कॉल सेंटर:भोपाल में 80 से अधिक टेली कॉलर लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश का देते थे झांसा

Updated on 02-03-2025 02:15 PM

भोपाल के प्रभात चौराहा स्थित एक इमारत की चौथी फ्लोर पर ठगी का कॉल सेंटर बीते चार सालों से चल रहा था। पुलिस की जांच में यह बात साफ हो चुकी है। कॉल सेंटर संचालक ने अफजल खान और साहिबा खान स्वयं को बेंगलुरु की एक नेशनल कंपनी का कर्मचारी बताते थे।

इंटरव्यू के बाद यहां वेल क्वालिफाइड युवाओं को 10 से 12 हजार रुपए प्रति महीना की सैलरी पर जॉब पर रखा जाता था। यहां काम करने वाले टेली कॉलर लोगों को शेयर मार्केट में 200 फीसदी तक का मुनाफा दिखाकर जाल में फंसाया जाता था।

निवेश के लिए इंट्रेस्टेड लोगों की सूची तैयार होती थी

टेलीकॉलर दिनभर में बात करने वालों की सूची बनाकर मास्टर माइंड को देते थे। इसमें कस्टमर का नाम, उससे किस टेलीकॉलर की बात हुई और कस्टमर ने कितनी रकम इन्वेस्ट के लिए कहा। यह सारी जानकारी एक फार्मेट में रहती थी। देशभर में लोगों से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह की वॉट्सऐप चैट और कस्टमर की बनाई सूची सामने आई है।

एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे अग्रवाल ने बताया कि कॉल सेंटर से बरामद सिम की जांच हो रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उस आधार पर कार्रवाई करेंगे। इधर कॉल सेंटर पर काम करने वाली एक टेलीकॉलर की वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें टेलीकॉलर कस्टमर से कह रही है- एक्टिव हैं आप, सर-कल यूनियन बजट पेश होना है। अपने सेविंग अकाउंट में फंड अच्छा रखिएगा। कम से कम 50 हजार से ज्यादा फंड हो। 200 फीसदी प्रॉफिट बुक होगा कल की डेट में।

भोपाल पुलिस से संपर्क कर रहे ठगी का शिकार लोग

मास्टर माइंड अफजल खान, साहिबा सहित सभी आरोपी फरार हैं। इसमें अफजल के साले का नाम भी आया है। बताया गया है इन दोनों का टीकमगढ़ में आपराधिक रिकॉर्ड है।

भोपाल पुलिस ने टीकमगढ़ पुलिस से आरोपियों की जानकारी मांगी है। इस गिरोह का शिकार हुए फरियादी लगातार भोपाल पुलिस के संपर्क में आ रहे हैं। पुलिस अब खाते खंगाल रही है। अब तक 14 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात सामने आ रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 March 2025
सिंगरौली के मोरवा टाउनशिप के 50 हजार निवासियों और 22500 घरों की शिफ्टिंग जल्द शुरू होगी। जिस इलाके में ये आवासीय क्षेत्र बसा हुआ है, वहां जमीन के नीचे लगभग…
 03 March 2025
भोपाल : चुनाव के समय जनता को सिर-माथे पर बैठाने वाले भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ कि वे उन्हें भिखारी करार देने लगे। यह जनता का अपमान है…
 03 March 2025
भोपाल : मौसम का सबसे बड़ा ग्राहक किसान होता है। मौसम जब मौज में होता है, तो किसानों का मन प्रफुल्लित हो उठता है। मौसम का मिजाज बिगड़ने का सीधा प्रभाव…
 03 March 2025
अतरंगी आंदोलन के लिए पहचान बना चुके मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के आव्हान पर मंगलवार को मंत्रालय के 1000 से अधिक कर्मचारी सुंदरकांड/हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मंत्रालय के पुराने…
 03 March 2025
दशकों पहले रमजान उल मुबारक में भोपाल में तोपें गोले उगलती थीं। इनकी गर्जना कई किलोमीटर तक सुनाई देती थी। इसके बाद लोग सेहरी और इफ्तार करते थे। ईदुल फितर…
 03 March 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में पुलिस कर्मियों और टीआई को चेतावनी देते हुए दो दिन पहले कहा कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन…
 03 March 2025
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मां को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में मिली जमीन का किसी और के नाम पर बैनामा करा दिया गया। 35 साल बाद जैसे…
 03 March 2025
भोपाल कलेक्टर ने रेरा से जुड़े मामले में समय पर आरआरसी का निष्पादन नहीं किया, जिसके चलते मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर 10 दिनों में यह कार्य…
 03 March 2025
भोपाल में डॉक्टर की आत्महत्या और उनके आखिरी शब्दों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आए तथ्य बेटी की हत्या के बाद सुसाइड…
Advt.