मुंबई में NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रहा है कि "मैंने ही हत्या के मुख्य आरोपी जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल की विदेश भगाने में मदद की। ऐसा गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर किया गया। आगे भी करूंगा।"
डॉन शहजाद भट्टी ने ये भी कहा कि "लॉरेंस मेरा छोटा भाई है। वह जान भी मांगेगा तो दे दूंगा। लॉरेंस जैसे भाई के लिए मैं हमेशा खड़ा हूं।" ये वीडियो 2 मिनट 25 सेकेंड का है।
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में बैठे माफिया डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड है। बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर मुख्य आरोपी जीशान खुद भी वीडियो जारी कर पाकिस्तानी डॉन से अपने संबंध कबूल कर चुका है।
1. पासपोर्ट होता तो मुझे पाकिस्तान की सरकार ले जाती शहजाद भट्टी ने कहा- मेरा ये संदेश भारतीयों के लिए है। पहली बात तो मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं है। अगर मेरे पास होता और जितने मुझ पर इल्जाम हैं, उन्हें देखते हुए पाकिस्तान की सरकार मुझे कब की वापस ले जाती।
2. मुझे नहीं पता उसने क्या किया, बस वो मेरा दोस्त है दूसरी बात यह है कि हां मैंने जीशान की मदद की है। मुझे नहीं पता उसने क्या किया और क्या नहीं किया। मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो मेरा दोस्त है। मुझे उसकी मदद करनी थी और मैंने की। उसने मुझसे कहा कि भट्टी भाई मेरी मदद कर दो, तो मैंने कर दी। अब किसी को मेरा जो करना हो, वो कर ले। मैंने उसकी मदद की है और मैं खुलकर कहता हूं।
3. लॉरेंस के पास हथियार सिर्फ पाकिस्तान से नहीं आते भट्टी ने कहा कि भारत में कहा जाता है कि लॉरेंस के पास पाकिस्तान से हथियार आते हैं, तो मैं बताना चाहूंगा कि सिर्फ पाकिस्तान से ही हथियार नहीं आते। देखो इस वक्त मैं किसी विदेशी धरती पर हूं और मेरे पास हथियार हैं। हथियार किसी एक जगह से नहीं आते। हर जगह पर पाकिस्तान को नहीं लाना चाहिए।
4. भाई ही नहीं मेरा दोस्त भी है लॉरेंस बाकी बात रही लॉरेंस की तो मैं खुलेआम कहता हूं कि लॉरेंस मेरा भाई ही नहीं मेरा दोस्त भी है। लॉरेंस भाई मुश्किल टाइम में जब भी आवाज देगा, मैं हाजिर हो जाऊंगा। मैं खबरों और अन्य किसी दबाव में लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोड़ सकता।
5. मुझे मारने से पहले मेरे 300 से 400 भाइयों को मारना होगा मेरी गर्दन भी कट जाएगी तो भी मैं लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोड़ूंगा। जिसने मेरा जो करना है वो करके देख ले। अगर मुझे मारना है तो पहले विदेश में बैठे मेरे 300 से 400 भाइयों को मारना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर एक भी बच गया तो मुझे मारने वालों में से एक भी नहीं बचेगा।
वीडियो में जीशान ने भारत छोड़ने का किया था दावा कुछ दिन पहले जीशान अख्तर का वीडियो सामने आया था। इसमें उसने दावा किया था कि मैं जीशान बोल रहा हूं। भारत में मुझ पर बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने के आरोप सहित कई केस चल रहे हैं। इन सारे केसों में मेरा साथ दिया है शहजाद भट्टी भाई ने।
उसने कहा कि शहजाद भट्टी ने मुझे भारत से निकाला और मुझे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इस वक्त मैं एशिया से बहुत दूर हूं। कोई भी व्यक्ति अगर हमारे भाइयों को कुछ कहेगा या फिर उन्हें तंग करेगा तो वह अपना विचार कर ले। मैं अपने दुश्मनों को चेतावनी देता हूं कि जितने मर्जी सुरक्षाकर्मी रख लो सिक्योरिटी काम नहीं आएगी।