न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की धमकी फर्जी निकली। रविवार को फ्लाइट AA292 में बम की खबर मिलने के बाद उसे रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। फ्लाइट में 199 यात्री और 15 क्रू मेंबर मौजूद थे।
रविवार को जांच के बाद उसे फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। हालांकि, अभी फ्लाइट दिल्ली नहीं आएगी। एक दिन और उसे रोम के फ्यूमिसीनो एयरपोर्ट पर रोका जाएगा। दरअसल, एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल के मुताबिक उसे लैंड करने से पहले कहीं और जांच की जानी जरूरी है।
इतालवी वायु सेना ने फ्लाइट को एस्कॉर्ट किया
फ्लाइट ने 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। कैस्पियन सागर पार करने के बाद इसे अचानक रास्ता बदलकर यूरोप की ओर लौटाया गया।
बयान में कहा कि चालक दल के सिक्योरिटी इश्यू की सूचना देने पर रविवार, 23 फरवरी को स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे रोम एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियोज में इतालवी वायु सेना के विमान फ्लाइट को एस्कॉर्ट करते दिख रहे हैं।
भारत में भी मिल चुकी बम की फर्जी धमकियां
अक्टूबर-नवंबर, 2024 में देश में हफ्तों तक फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थीं। इस दौरान 500 से ज्यादा फ्लाइट्स में ऐसी धमकी मिली थी। इसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने इंटरनेशनल एयपोर्ट्स पर अपनी साइबर विंग के अफसरों को तैनात किया था।
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में बम की धमकी से एयरलाइंस कंपनियों को 1200 से 1400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। एयरलाइन सोर्स के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों के रुकने, फ्लाइट की ग्राउंडिंग और क्रू पर 25 लाख से 4 करोड़ रुपए तक का खर्च होता है।
जिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग होती है, उसे चार्ज देना होता है। 200 से अधिक यात्रियों और क्रू को होटल में रोका जाता है, उनके खाने की व्यवस्था की जाती है। इसके बाद नए क्रू की व्यवस्था की जाती है। इससे एयरलाइंस का खर्चा बढ़ जाता है।