कोलकाता में 19 फरवरी को एक ही परिवार की 14 साल की लड़की और दो महिलाओं की लाश मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इनकी हत्या की साजिश की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों महिलाओं की नसें कटी हुई थीं और गर्दन पर घाव के गहरे निशान थे। नाबालिग की मौत जहर खाने से हुई थी। तीनों की मौत पुलिस के लिए मिस्ट्री बनी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला बता रही है और उसी आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जिस दिन तीनों की लाश मिली, उसी दिन दोनों महिलाओं के पतियों की कार का एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट में 3 लोग घायल हुए।
फिलहाल तीनों अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें दोनों मृत महिलाओं के पति प्रणय डे और प्रसून डे शामिल हैं। रिश्ते में दोनों भाई हैं। पुलिस को शक है कि दोनों भाइयों ने ही अपनी पत्नियों का मर्डर किया है। एक्सीडेंट से पहले इन्ही लोगों ने महिलाओं की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी।
भारी कर्ज के बावजूद आलीशान जिंदगी जी रहा था परिवार
पुलिस का कहना है कि डे परिवार चमड़े का कारोबार करता है। उस पर भारी कर्ज था। परिवार आर्थिक तंगी के बावजूद आलीशान जिंदगी जी रहा था। हालांकि सवाल ये भी है कि कर्ज होने पर महिलाओं की ही हत्या क्यों। क्या घर के लोगों ने हत्या की या फिर कोई बाहरी भी इसमें शामिल है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और जल्द ही हर सवाल का जवाब मिलेगा।
दोनों भाई बोले- नींद की गोलियों वाला दलिया खाया था
दोनों भाइयों प्रणय और प्रसून डे ने पुलिस को बताया था कि परिवार ने आत्महत्या की योजना बनाई थी और सभी ने नींद की गोलियों वाला दलिया खाया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाइयों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाएगी।