भोपाल में 3 हजार से अधिक स्थानों पर होलिका का दहन किया जाता है। इनमें से कई डामर की सड़कों पर भी दहन होता है। जिससे डामर पिघल जाता है और सड़कें जर्जर होने लगती है। इसे लेकर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव को लेटर लिखकर सड़कों की जगह पास में व्यवस्था बनाने को कहा है।
अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया, हर साल होलिका दहन के दौरान डामर की सड़कों पर अग्नि जलाने से करोड़ों रुपए की बनी सड़कें खराब हो जाती हैं। जिससे नगर निगम और टैक्स पेयर का भारी नुकसान होता है। इस बार हम सभी एक छोटी-सी सावधानी बरतें। डामर की सड़कों की जगह पास में किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर होलिका दहन करें। ऐसा करने से सड़कें भी ठीक रहेंगी और परंपरा का निर्वाहन भी हो सकेगा।
समिट के लिए 65 करोड़ रुपए में बनाई सड़कें बता दें कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी। इसके चलते एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड, स्मार्ट सड़क, श्यामला हिल्स, बोट क्लब, लिंक रोड नंबर 1, 2 और 3, एमपी नगर, रोशनपुरा, रंग महल, श्यामला हिल्स की प्रमुख सड़कें बनाई गई है। कुछ सड़कों के गड्ढे भी भरे गए। इन पर 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
शहर को सुंदर बनाया, इसलिए सबकी जिम्मेदारी अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा, हाल ही में ग्लोबल समिट के तहत हमारे शहर की सड़कों को नया और सुंदर बनाया गया है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि यह सौंदर्य और सुविधा बनी रहे। अगर हम होली के डांडा और दहन स्थल को डामर रहित स्थानों पर स्थापित करेंगे तो सड़कों की सुरक्षा के साथ परंपराओं का भी सम्मान बना रहेगा।