अब आप भी खरीद सकेंगे टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का शेयर, जानिए कैसे
Updated on
25-02-2025 12:02 PM
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को IPO के लिए मंजूरी मिल गई है। मतलब अब टाटा कैपिटल के शेयर भी आप खरीद सकेंगे। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कैपिटल 23 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही कुछ मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे। टाटा ग्रुप ने दिसंबर की शुरुआत में ही IPO की तैयारी शुरू कर दी थी। कंपनी ने कई बैंकों से बातचीत भी शुरू कर दी थी। टाटा ग्रुप ने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग को IPO की प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी दी थी।टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 93% हिस्सेदारी है। पिछले साल नवंबर में टाटा टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग के बाद यह दो दशकों में टाटा ग्रुप का दूसरा IPO होगा। आरबीआई ने सितंबर 2022 में टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज को एक अपर-लेयर सिस्टमिकली इम्पोर्टेन्ट NBFC घोषित किया था। इसका मतलब है कि टाटा कैपिटल को और भी सख्त नियमों का पालन करना होगा और तीन साल के भीतर शेयर मार्केट में लिस्ट होना होगा।