बीजेपी शासित राज्यों में फुल स्पीड में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड, दिल्ली में जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
Updated on
24-02-2025 02:36 PM
नई दिल्लीः आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में नए कार्ड बनने और इस योजना में इलाज करवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 22 फरवरी 2025 तक के आंकड़ों को देखें तो बीजेपी शासित राज्यों में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्पीड काफी तेज है। देश में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 12 करोड़ से ज्यादा एलिजिबिल फैमिली हैं, जिसमें से 34 राज्यों के 36.75 करोड़ से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। वहीं 70 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के लोगों के कार्ड जारी करने की स्पीड भी तेज हो रही है। 48.94 लाख बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिल चुका है। 70 वर्ष के बुजुर्गों को कार्ड देने की योजना को देखें तो 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से फायदा होना है।