मैच की बात करें तो ओपनर साई सुदर्शन की शानदार 82 रनों की पारी ने मेजबान गुजरात टाइटंस को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 217/6 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पारी 19.2 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके, जबकि राशिद खान और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।