केएल राहुल ने बताया कौन है चिन्नास्वामी का असली शेर, जीत के जश्न को देख उतरा विराट का चेहरा
Updated on
11-04-2025 03:10 PM
बेंगलरु: ये मेरा मैदान है, ये मेरा घर है... रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने जब मैच खत्म किया तो उन्होंने बैट से एक गोला बनाया। जीत के बाद केएल राहुल का ये जश्न था। राहुल को इससे पहले शायद ही इस तरह से आक्रमक में जश्न में मनाते हुए देखा गया था। आईपीएल 2025 का 24वां मैच दिल्ली और आरसीबी के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।