दिवंगत मनोज कुमार की पत्‍नी को PM नरेंद्र मोदी ने लिखी चिट्ठी, कहा- उनके साथ हुई मुलाकातें और बातें याद रहेंगी

Updated on 08-04-2025 04:54 PM
बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो गया। सिनेमा के 'भारत कुमार' के इस तरह चले जाने पर जहां पूरा देश उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत एक्‍टर की पत्‍नी शश‍ि गोस्‍वामी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत को याद करते हुए उनसे हुई मुलाकातों और बातों का जिक्र किया है। PM मोदी ने लिखा है कि वह उन मुलाकातों और बातों को हमेशा याद रखेंगे।
सोमवार, 7 अप्रैल को लिखी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, 'श्री मनोज कुमार जी के निधन से अत्‍यंत दुख हुआ। इस कठ‍िन समय में मेरी संवदेनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्‍गज अभ‍िनेता और फिल्‍मकार श्री मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्‍मों के माध्‍यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उनकी अनेक फिल्‍मों ने देशवासियों में राष्‍ट्रभक्‍त‍ि की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।'

पीएम मोदी ने की मनोज कुमार की फिल्‍मों की तारीफ

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है, 'भारत के महत्‍वाकांक्षी युवा के रूप में उनके विभ‍िन्‍न किरदारों ने जहां एक ओर देश की स्‍वतंत्रता के संघर्ष को जीवंत किया, तो वहीं, राष्‍ट्र के आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित किया।'

मोदी ने लिखा- उनकी फिल्‍मों के गीतों में देश के प्रति स्‍नेह और समर्पण

नरेंद्र मोदी ने दिवंगत एक्‍टर की फिल्‍मों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए आगे कहा है, 'समजा के प्रति अपने दायित्‍व को कलात्‍मक ढंग से अभ‍िव्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने सिनेमा को निरंतर समृद्ध किया। भारतीय संस्‍कृति व मूल्‍यों पर आधारित उनकी फिल्‍मों के अनेक गीत देश के प्रति स्‍नेह और समर्पण की भावना को व्‍यक्‍त करते हैं, जिन्‍हें लोग सदैव गुनगुनाएंगे।'

'उनके साथ हुई मुलाकातें और चर्चाएं याद रहेंगी'

अपनी चिट्ठी के आखिर में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार के साथ हुई अपनी मुलाकातों का जिक्र किया है। वह लिखते हैं, 'श्री मनोज कुमार जी के साथ हुई मुलाकातें और विचारपूर्ण चर्चाएं मुझे सदैव याद रहेंगी। उनका कार्य हमारी पीढ़‍ियों को देश व समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनका जाना फिल्‍म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्‍त परिजनों व असंख्‍य शुभचिंतकों को यह दुख सहने का धैर्य और संबल प्रदान करें।'

प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार के निधन पर किया था पोस्‍ट

इससे पहले शुक्रवार को मनोज कुमार के निधन की खबर आने के ठीक बाद प्रधानमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 April 2025
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
 09 April 2025
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
 09 April 2025
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्‍म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
 09 April 2025
'गदर 2' की ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता के दो साल बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। उनकी एक्‍शन-थ्र‍िलर 'जाट' की रिलीज को अब बस एक ही दिन बचे…
 09 April 2025
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओमपुरी की शादी अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से हुई थी। उनसे अलग होने के बाद अन्नू ने आखिरी तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया…
 09 April 2025
दिवंगत एक्टर ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने अपनी उठा-पटक भरी शादी पर बातें की। उनकी शादी किसी दूसरी महिला की वजह से टूट गई थी। सीमा ने…
 08 April 2025
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
 08 April 2025
राज कुमार गुप्ता की डायरेक्टेड फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और इसने खूब तहलका मचाया था।…
 08 April 2025
बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…
Advt.