ओम पुरी ने प्रेग्नेंट पत्नी को किया था चीट, मिसकैरेज हुआ तो सेक्रेटरी से भिजवा दिए थे 25000 रुपये
Updated on
09-04-2025 05:22 PM
दिवंगत एक्टर ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने अपनी उठा-पटक भरी शादी पर बातें की। उनकी शादी किसी दूसरी महिला की वजह से टूट गई थी। सीमा ने कहा कि उस समय वह प्रेग्नेंट थीं और एक समय के बाद, धोखा उनके लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया। वह चली गईं, लेकिन उनका बच्चा जीवित नहीं रहा।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ओम पुरी ने उन्हें एक सेक्रेटरी के जरिए मुआवजे के तौर पर 25,000 रुपये भेजे, लेकिन उन्होंने वो पैसे लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी याद किया कि जब ओम पुरी ने दूसरी महिला, नंदिता नामक एक पत्रकार से प्यार की बात कबूल की तो चीजें कितनी खराब हो गई थी। ओम पुरी को इस शादी (नंदिता) से एक बेटा भी हुआ।
हॉलीवुड फिल्म में काम करते हुए नंदिता से हुई थी मुलाकात
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में सीमा ने याद किया कि ओम की मुलाकात हॉलीवुड फिल्म 'सिटी ऑफ जॉय' पर काम करते समय नंदिता से हुई थी । उन्होंने कहा, 'हमारी शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उस फिल्म ने मेरी ज़िंदगी को पलट कर रख दिया, मेरी अच्छी दोस्त रेणु सलूजा, विधु विनोद चोपड़ा की पहली पत्नी, इस संबंध के बारे में जानती थीं। लेकिन वह और सुधीर मिश्रा और बाकी सभी ने इसे एक दौर की बात मान ली। उन्हें लगा कि फिल्म के बाद सब नॉर्मल हो जाएगा। मुझे इस संबंध के बारे में बहुत बाद में पता चला, जब मैं दिल्ली में थी । उसने मुझे फोन करके बताया कि वह किसी और को डेट कर रहा है और मेरे दोस्तों ने कहा कि वह बस अटेंशन चाहता था।'
'उनके सामान को खंगाल रही थी तो मुझे लव लेटर मिले'
लेकिन सीमा को उनकी आवाज़ के लहज़े से पता चल गया कि वह मज़ाक नहीं कर रहा था। उन्होंने उनसे कहा कि वह तलाक चाहते हैं, लेकिन सीमा को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। वो बोलीं, 'मैं मुंबई लौट आई और सब कुछ सामान्य लग रहा था। वह जल्द ही शूटिंग के लिए शहर से बाहर चला गया और जब मैं उनके सामान को खंगाल रही थी तो मुझे लव लेटर मिले। मैं टूट गई थी। मैं उनसे कभी तलाक नहीं लेना चाहती थी, भले ही वह अफेयर में थे। मैं सब कुछ ठीक करना चाहती थी, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी। वो जानते थे कि मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन ये नंदिता के लिए इनसिक्यॉरिटी थी और वो मेरे सामने उन्हें फोन करती थी।'
'अपनी बेवफाई कबूल करके वह खुद को महान महसूस करते'
सीमा ने कहा कि वह किसी से भी भिड़ना पसंद नहीं करती, लेकिन अब वह समझती है कि ओम बस उनसे अलग होने का बहाना ढूंढ़ रहे थे। वो लड़ते थे क्योंकि इससे उसे वह बहाना मिल जाता था जिसकी उन्हें ज़रूरत थी, साथ ही अपनी बेवफाई कबूल करके वह खुद को महान महसूस करते थे। उन्होंने कहा, 'चीज़ें बहुत आगे बढ़ गईं, पुरी साहब बहुत ज़्यादा शराब पीते थे और नंदिता हंगामा करती थी। एक रात, मैंने घर छोड़ने का फैसला किया। मैं तीन महीने की प्रेग्नेंट थी।'
बच्चा नहीं रहा तो उन्होंने 25,000 रुपए की राशि ठुकरा दी
जो कुछ हुआ था उससे उनके भाई अन्नू कपूर बहुत नाराज़ थे और उन्होंने ओम पुरी को कोर्ट में घसीटने की कसम खाई। सीमा ने उनसे गुजारा भत्ता (एलिमनी) के तौर पर 6 लाख रुपए लिए, लेकिन जब उनका बच्चा नहीं रहा तो उन्होंने 25,000 रुपए की राशि ठुकरा दी।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…