स्मृति मांधना बनीं आरसीबी की हार में सबसे बड़ी विलेन, सुपर ओवर में हो गई बड़ी गलती... आखिरी 6 गेंद पर क्या हुआ?

Updated on 25-02-2025 12:00 PM
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग के बड़े मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन टीम आरसीबी को सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने हरा दिया। मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूपी ने टारगेट का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन ही बनाए। इसके बाद मामला सुपर ओवर में पहुंच गया और यहां आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना की एक बड़ी गलती ने उनकी टीम को जीता हुआ मैच हरवा दिया।

सुपर ओवर में क्या हुआ?

180 रन के स्कोर पर मैच टाई होने के बाद यूपी की टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। आरसीबी की ओर से सुपर ओवर किम गार्थ ने फेंका। गार्थ का यह ओवर शानदार रहा और उन्होंने बिना किसी बाउंड्री के सिर्फ 8 रन बनने दिए। इसके बाद आरसीबी की टीम चेज करने मैदान पर आई। आरसीबी की ओर से पहले बल्लेबाजी करने खुद कप्तान मांधना और रिचा घोष आईं। वहीं यूपी की ओर से गेंदबाजी करने सोफी एक्लेस्टोन आईं।
एक्लेस्टोन की पहली गेंद पर रिचा घोष कोई रन ले ही नहीं पाई। दूसरी गेंद पर सिंगल आया और स्ट्राइक स्मृति मांधना के पास पहुंच गईं। इस गेंद पर मांधना कुछ नहीं कर पाईं और उनको एलबीडब्लयू आउट भी दे दिया। लेकिन फिर रिव्यू में पता चला कि वो नॉट आउट हैं। गौर देने वाली बात यह है कि ये गेंद भी डॉट रही। फिर अगली गेंद पर एक मांधना एक सिंगल और ले पाईं। अब दो गेंदों पर आरसीबी को 7 रन चाहिए थे। ओवर की 5वीं गेंद पर रिचा ने एक सिंगल और लिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए एक छक्का चाहिए था, लेकिन स्मृति मांधना चूक गईं।

एकलेस्टोन ने किया कमाल

यूपी के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने कमाल की पारी खेली थी। पेरी ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। इस दमदार पारी के साथ ही एलिस पेरी के WPL में 800 रन भी पूरे हो गए।

इसके जवाब में यूपी की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया, लेकिन 9वें नंबर पर खेलने आई सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से गेम को पूरी तरह से बदल दिया और यूपी ने मैच को टाई कर दिया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 February 2025
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग के बड़े मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन टीम आरसीबी को सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने हरा दिया। मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस…
 25 February 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से सबसे पहले बाहर हो गई। सबसे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया और उसके बाद भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान…
 25 February 2025
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान की टीम सबसे पहले बाहर हुई। 29 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जैसे-तैसे पाकिस्तान पहुंचा था। लेकिन यहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी…
 25 February 2025
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का जुनून इस वक्त लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। जल्द ही लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो जाएंगे और सेमीफाइनल की जंग शुरू हो जाएगी। इसी…
 25 February 2025
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला 25 फरवरी यानी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज…
 25 February 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। 29 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट से सबसे पहले पत्ता…
 24 February 2025
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखा रही है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ…
 24 February 2025
रावलपिंडी: पाकिस्तान में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि उसके लोग भारत या बांग्लादेश को सपोर्ट करें, लेकिन आज जब बांग्ला टाइगर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अहम मुकाबले में…
 24 February 2025
दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी के बेहद अहम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बोर्ड…
Advt.