एक्लेस्टोन की पहली गेंद पर रिचा घोष कोई रन ले ही नहीं पाई। दूसरी गेंद पर सिंगल आया और स्ट्राइक स्मृति मांधना के पास पहुंच गईं। इस गेंद पर मांधना कुछ नहीं कर पाईं और उनको एलबीडब्लयू आउट भी दे दिया। लेकिन फिर रिव्यू में पता चला कि वो नॉट आउट हैं। गौर देने वाली बात यह है कि ये गेंद भी डॉट रही। फिर अगली गेंद पर एक मांधना एक सिंगल और ले पाईं। अब दो गेंदों पर आरसीबी को 7 रन चाहिए थे। ओवर की 5वीं गेंद पर रिचा ने एक सिंगल और लिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए एक छक्का चाहिए था, लेकिन स्मृति मांधना चूक गईं।
एकलेस्टोन ने किया कमाल
यूपी के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने कमाल की पारी खेली थी। पेरी ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। इस दमदार पारी के साथ ही एलिस पेरी के WPL में 800 रन भी पूरे हो गए।
इसके जवाब में यूपी की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया, लेकिन 9वें नंबर पर खेलने आई सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से गेम को पूरी तरह से बदल दिया और यूपी ने मैच को टाई कर दिया।
एकलेस्टोन ने किया कमाल
यूपी के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने कमाल की पारी खेली थी। पेरी ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। इस दमदार पारी के साथ ही एलिस पेरी के WPL में 800 रन भी पूरे हो गए।इसके जवाब में यूपी की बल्लेबाजी साधारण रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया, लेकिन 9वें नंबर पर खेलने आई सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से गेम को पूरी तरह से बदल दिया और यूपी ने मैच को टाई कर दिया।