ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के पास प्रॉपर्टी ही प्रॉपर्टी, जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत कितनी
Updated on
18-04-2025 03:02 PM
नई दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से ऋषि सुनक की शादी हुई है। इस कपल के पास बेशुमार दौलत है। दोनों ने रियल एस्टेट में काफी पैसा लगाया हुआ है। उनके पास कई प्रॉपर्टी हैं। कैलिफोर्निया में एक पेंटहाउस और नॉर्थ यॉर्कशायर में एक आलीशान हवेली है। 2022 में ऋषि और अक्षता की कुल संपत्ति लगभग 73 करोड़ पाउंड (लगभग 6945 करोड़ रुपये) आंकी गई थी। यह किंग चार्ल्स III की संपत्ति से भी ज्यादा है। उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत इन्फोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी है। ऋषि सुनक के पास जगुआर और रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। पीएम के तौर पर उन्हें सालाना 1,85,000 पाउंड का वेतन मिलता था।
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनकर रिकॉर्ड तोड़ा था। जब बात दौलत की आती है तो वह बड़े-बड़ों को टक्कर देते हैं। अक्षता मूर्ति से शादी करने के बाद ऋषि की कुल संपत्ति ने राजघरानों की संपत्ति को भी पीछे छोड़ दिया। अक्षता इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। 2022 में फॉर्च्यून ने अनुमान लगाया कि ऋषि और अक्षता की संयुक्त संपत्ति लगभग 6945 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति कई ग्लोबल लीडर्स को टक्कर देती है। हालांकि, यह दौलत विशुद्ध रूप से राजनीतिक नहीं है। यह निवेश की समझ और तकनीकी दौलत की विरासत का नतीजा है। इस दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा अक्षता मूर्ति की अपने पिता की अरबों डॉलर की टेक कंपनी इन्फोसिस में हिस्सेदारी से जुड़ा है। कंपनी में 0.9% हिस्सेदारी रखने वाली अक्षता का शेयर 6802 करोड़ रुपये का है। अक्षता ने अकेले 2022 में इन्फोसिस से लाभांश के रूप में 125 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए।
कई जगह हैं सुनक और अक्षता की प्रॉपर्टियां
अब सुनक और अक्षता की प्रॉपर्टियों पर आते हैं। शुरुआत करते हैं नॉर्थ यॉर्कशायर में उनके मनोर हाउस से। यह 19वीं सदी की एक शानदार हवेली है। इसकी कीमत उन्हें लगभग 23 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) पड़ी। लेकिन, यह सिर्फ एक ऐतिहासिक संपत्ति नहीं है। इसे सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया गया है। इसमें एक विशाल स्विमिंग पूल, एक टेनिस लॉन और एक अत्याधुनिक जिम है।
दोनों के पास सेंट्रल लंदन में एक विशाल टेरेस हाउस है, जो 10 डाउनिंग स्ट्रीट से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह शानदार 5-बेडरूम, 4-बाथरूम वाला मकान चार मंजिलों में फैला हुआ है। इसकी कीमत 70 लाख पाउंड (लगभग 66.8 करोड़ रुपये) से ज्यादा है। राजधानी के दिल में स्थित यह हवेली स्टेटस सिंबल है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास के बगल में रहने के अपने फायदे हैं। कपल इसी घर में रहता है।
हालांकि, पावर कपल की प्रॉपर्टी का कलेक्शन ब्रिटेन में ही खत्म नहीं होता है। सुनक और मूर्ति के पास सांता मोनिका, कैलिफोर्निया में समुद्र के किनारे एक पेंटहाउस भी है। 72 लाख डॉलर (59.27 करोड़ रुपये) की कीमत वाला यह ग्लैमरस घर प्रशांत महासागर और प्रतिष्ठित सांता मोनिका पियर के शानदार नजारे पेश करता है। कहा जाता है कि सांता मोनिका का पेंटहाउस पहली प्रॉपर्टीज में से एक है जिसे उन्होंने एक साथ खरीदा था।
सुपरकारों का बेड़ा
हालांकि, ऋषि सुनक आम तौर पर कार के शौकीन नहीं हैं। लेकिन, वह स्टाइल में सवारी करना जरूर जानते हैं। उनके लग्जरी वाहनों के बेड़े में जगुआर XJ L, लैंड रोवर रेंज रोवर सेंटिनल, लैंड रोवर डिस्कवरी और एक वोक्सवैगन गोल्फ भी शामिल है। उनकी रेंज रोवर सेंटिनल कोई साधारण कार नहीं है। इसे ऑक्सीजन टैंक, केवलर शीट और टाइटेनियम जैसी हाई-टेक सुविधाओं के साथ अधिकतम सुरक्षा के लिए विशेष रूप से मॉडिफाई किया गया है।
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…
नई दिल्ली: भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने साफ किया है कि सीनियर सिटीजन के हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की सीमा सिर्फ उन पॉलिसी पर…
नई दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से ऋषि सुनक की शादी हुई है। इस कपल के…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से फोन पर बात की है। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों यानी एरियाज में…
नई दिल्ली: केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में वह 8-9 घंटे का सफर सिर्फ कुछ ही मिनटों में पूरा कर पाएंगे। सरकार…
नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार मुश्किल दौर आता है। ऐसे में हम अक्सर ध्यान भटकाने वाली चीजें ढूंढते हैं। कुछ लोग घूमने जाते हैं, तो कुछ छुट्टी लेते हैं। लेकिन…
नई दिल्ली: एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट और एक्टिवेट करने के लिए फेस ऑथंटिकेशन टेक्नॉलजी की सुविधा शुरू की है। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने…