पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में आतंकी साजिश का अलर्ट:विदेशी दर्शकों को किडनैप करने का प्लान; मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

Updated on 25-02-2025 11:55 AM

पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी खतरे का अर्लट जारी किया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) विदेशी नागरिकों को अगवा करने का प्लान कर रहा है। यह संगठन टूर्नामेंट देखने आ रहे विदेश दर्शकों का अपहरण फिरौती के लिए कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ISIS-K के मेंबर्स एयरपोर्ट, दफ्तरों और बंदरगाहों के साथ-साथ रिहायशी ठिकानों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जहां विदेशी नागरिक लगातार आ-जा रहे हैं।

यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है जब पाकिस्तान में इंटरनेशनल इवेंट्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच को दौरान पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक का एक समर्थक मैदान में घुस गया। इसके हाथ में तहरीक-ए-लब्बैक पार्टी के लीडर साद रिजवी की तस्वीर थी।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट में प्लानिंग का खुलासा

  • रिपोर्ट के मुताबिक ISIS-K का प्लान है कि शहरों के बाहरी इलाकों में प्रॉपर्टी किराए पर ली जाए।
  • जान बूझकर ऐसी प्रॉपर्टी को किराए पर लिया जा रहा है, जहां कैमरा सर्विलांस न हो।
  • इन प्रॉपर्टीज तक जाने के लिए सिर्फ रिक्शा या मोटरसाइकिल जैसे साधन ही हों।
  • किडनैप किए गए लोगों को रात के अंधेरे में इन सेफ हाउस तक पहुंचाया जाए, ताकि सुरक्षा को चकमा दिया जा सके।

TTP और ISIS-K समेत कई संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी CNN-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक किडनैपिंग की साजिशों के बारे में चेतावनी के बाद तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS-K और बलूचिस्तान में मौजूद कई आतंकी संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के दौरान 12 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इनमें 18 सीनियर अधिकारी, 54 DSP, 135 इंस्पेक्टर, 1200 अपर सबआर्डिनेट, 10556 कॉन्स्टेबल और 200 से ज्यादा महिला पुलिस अधिकारी शामिल होंगी।

भारत पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है भारत की टीम पहले ही पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी मैच खेलने से इनकार कर चुकी है। इस वजह से भारत के सभी मैच UAE में हो रहे हैं। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो विपक्षी टीम को UAE आकर मैच खेलना होगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 February 2025
पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी खतरे का अर्लट जारी किया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) विदेशी नागरिकों…
 25 February 2025
अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में यूक्रेनी प्रस्ताव के खिलाफ रूस के समर्थन में वोटिंग की। यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध को 3 साल पूरे होने…
 25 February 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईमेल का जवाब न देने पर सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी देने के मामले में इलॉन मस्क का समर्थन किया है।मैक्रों के…
 25 February 2025
जर्मनी में दो दिन पहले हुए चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी नेता फ्रेडरिक मर्त्ज देश के नए मुखिया यानी चांसलर…
 24 February 2025
दिल्ली में रहने वालीं लावण्या नवंबर, 2021 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थीं। तीन महीने बाद खबरें आने लगीं कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है।…
 24 February 2025
रूस-यूक्रेन जंग के तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वे शांति की खातिर कुछ भी करने को तैयार हैं। अगर इस्तीफा…
 24 February 2025
इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में इजराइली सेना ने रविवार को टैंक तैनात कर दिए। 23 साल बाद ऐसा हुआ है, जब सेना के टैंक वेस्ट…
 24 February 2025
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज आम चुनाव हार गए हैं। उनकी सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी (SDP) 630 सीटों में से सिर्फ 121 सीटें ही जीत पाई है। उसे सिर्फ 16.5% वोट…
 23 February 2025
पाकिस्तान में कराची की दाऊद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होली खेलने पर हिंदू और मुस्लिम छात्रों पर FIR दर्ज करा दी गई है। 21 फरवरी को दोनों समुदाय…
Advt.