बिजनेस पहले, दोस्ती बाद में... चीन को लेकर क्या ट्रंप और मस्क के बीच खिंच जाएंगी तलवारें?
Updated on
08-04-2025 04:49 PM
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से उनके खास दोस्त एलन मस्क कुछ परेशान नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी चीन पर लगाए टैरिफ को लेकर दिखाई दे रही है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप से टैरिफ हटाने की गुहार लगाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने खुद ट्रंप से बात करके ये अपील की है।
खबर है कि एलन मस्क चाहते हैं कि ट्रंप सरकार की ओर से लगाए गए टैरिफ हटा दिए जाएं। मस्क का मानना है कि ये टैरिफ टेस्ला के बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए उन्होंने सीधे ट्रंप से बात करके इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, 'टैरिफ हटा दीजिए, इससे फायदा होगा।'
ट्रंप को समझाने की कोशिश
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर नए टैरिफ को वापस लेने की अपील की है। 'द वाशिंगटन पोस्ट' ने इस बारे में खबर दी है। चीन से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने की योजना है। इस पर मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी और सीधे राष्ट्रपति को भी समझाने की कोशिश की।
मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि मस्क ने ट्रंप से बात की थी। लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाई। ट्रंप कुछ बातचीत के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने टैरिफ लगाने की अपनी योजना को जारी रखा। उन्होंने पहले ही 34% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी।
पहले भी हुआ है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब मस्क और ट्रंप के बीच व्यापार को लेकर विवाद हुआ है। साल 2020 में, टेस्ला ने ट्रंप प्रशासन के पहले लगाए गए टैरिफ को चुनौती दी थी। शुरुआत में मस्क ने इस कदम का समर्थन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
खबरों के अनुसार, उन्होंने इस फैसले के बाद अपने कर्मचारियों को डांटा था। इस मुकदमे के कारण मस्क की आलोचना हुई थी। लोगों ने कहा था कि मस्क चीन के साथ मिलकर ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को कमजोर कर रहे हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…
नई दिल्ली: भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने साफ किया है कि सीनियर सिटीजन के हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की सीमा सिर्फ उन पॉलिसी पर…
नई दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से ऋषि सुनक की शादी हुई है। इस कपल के…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क से फोन पर बात की है। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के क्षेत्रों यानी एरियाज में…
नई दिल्ली: केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में वह 8-9 घंटे का सफर सिर्फ कुछ ही मिनटों में पूरा कर पाएंगे। सरकार…
नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार मुश्किल दौर आता है। ऐसे में हम अक्सर ध्यान भटकाने वाली चीजें ढूंढते हैं। कुछ लोग घूमने जाते हैं, तो कुछ छुट्टी लेते हैं। लेकिन…
नई दिल्ली: एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट और एक्टिवेट करने के लिए फेस ऑथंटिकेशन टेक्नॉलजी की सुविधा शुरू की है। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने…